समाज कार्यपरिषद का गठन

आजदिनांक 11/09/2023 को महाविद्यालय के समाज कार्य विभागमें समाज कार्य परिषद का गठन किया गया l

                 जिनके मनोनीतपदाधिकारी ने निम्नानुसार है -

 

क्रमांक

विद्यार्थी का नाम

 पद

      1.

पूजा देशमुख

अध्यक्ष

2.

भागवत वर्मा

उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष

      3.

गुलशन पटेल

सचि

      4.

संस्कृति राजपूत

सह सचिव

 

                            विभागके शेष विद्यार्थी कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में परिषद  का कार्यकरेंगे l

 

              दिनांक 11 /0 9 /2023 को शासकीय दिग्विजयस्वशासी स्नातकोत्तर   महाविद्यालय राजनांदगांवके प्राचार्य डॉक्टर के  .एल. टांडेकर के निर्देशनमें एवं

समाजकार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में समाज कार्य परिषद का गठनकिया गया  l जिसमें अध्यक्ष पूजा देशमुख , उपाध्यक्ष  भगवत वर्मा , सचिव गुलशन कुमार ,  सहसचिव संस्कृति राजपूत को मनोनीत किया गया l विद्यार्थियोंको शपथ दिलाकर परिषद गठन की औपचारिकता पूर्ण की गई  lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय ने अपनेउद्बोधन में सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई व अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियोंके विभागीय व महाविद्यालय के समस्त गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित कियाl विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने परिषद के सदस्यों को विभाग व महाविद्यालय मेंनियमों का पालन  करते हुए अनुशासन बनाए रखनेतथा विभाग की समस्त गतिविधि के सुचारू संचालन में अपनी भागीदारी हेतु मार्गदर्शन किया  l

 

           कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुश्रीतारणी साहू द्वारा  विद्यार्थियों के उज्जवलभविष्य की कामना प्रेषित की गई lकार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ए.के  . मांडवी  , अतिथि प्राध्यापक डॉक्टर प्रियंका लोहिया  ,श्रीमती शालिनी सोनी  , सुश्री तारणी  साहू चित्रांशा  राठौर उपस्थित रहे l