आज दिनांक 10/07/2023 को शास. दिग्विजय स्व.स्ना. महाविद्यालय राजनांदगाँव के भौतिक शास्त्र विभाग मे पर्यावरण संरक्षण के तहतवृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के शुभारंभ में विभाग कीविभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के महत्व व वैश्वीकरण केदौर में वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विशेष उद्बोधन दिया गया जिसमे उन्होंने बतायाकि “ चंद पैसा कमाने की होड़ में आज का मनुष्यपेड़-पौधों का काटकर पर्यावरण और प्रकृति के साथ जमकर खिलवाड़ कररहा है। इसलिए आजकल पेड़ों के संरक्षण की दिशा में उचित कदम उठाना बेहद जरूरी होगया है| इसके पश्चात्भौतिक विभाग के परिसर में विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक एवं सहायकप्राध्यापक डॉ. एस.के. पटेल , एल. पी. उर्वशा , एवं भौतिक शास्त्र विभाग केएम.एस.सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी के द्वारा औषधि वृक्षों एवंफलदार वृक्षों रोपण किया गया | इस अवसर पर वृक्षों की सुरक्षा एवं रखरखाव एवंपर्यावरण की सुरक्षा का शपथ लिया गया |

-   पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट।

-   ये कुदरत करे बस यही गुहार, पेड़ो का मत काटो बार-बार