प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर के निर्देशन एवं भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पी बी टांक के मार्गदर्शन में शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर   महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिकशास्त्र  विभाग में आज दिनांक 18 /10/ 2023 को अंतरविभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूपमें  गणित विभाग से    डॉ कविता साकुरे  , सहायक प्राध्यापक(गणित ) को आमंत्रित किया गया । डॉ कविता साकुरे के द्वारा विश्लेषण फलन शीर्षक परव्याख्यान दिया गया  , जिसमें उन्होंनेविश्लेषण फलन को परिभाषित करते हुए उसकी अवधारणा को समझाया साथ ही विश्लेषिक फलन की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ उसके प्रकार, उपयोगिता तथाविश्लेषिक फलन का भौतिकी में प्रयोग को सउदाहरण बताया गया एवम सिंगुलैरिटी कीअवधारणा व इसके प्रकार को समझाते हुए विश्लेषण फलन के सवाल को कैसे हल करते है इसपर व्याख्यान प्रस्तुत की एवम बताया की इसका प्रयोग सिर्फ गणित में न होकर वृहद रूप में इंजीनियरिंग में होता हैं वइसका शीर्षक का महत्व एम एस सी के साथ साथ नेट सेट की परीक्षा में विशेष  रूप से होता है एवम कैसे प्रश्नों को हल कियाजाता है । तथा इससे संबंधित  किताबों केसंबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की । उपरोक्त व्याख्यान से संबंधितविद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों और तर्कों का निवारण भी किया गया। जिससे सभीभौतिक शास्त्र के एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थीलाभान्वित हुए , इस व्याख्यान हेतु विभागाध्यक्ष डॉ पी बी टांक के द्वाराधन्यवाद ज्ञापित किया गया ।