शासकीय दिग्विजय स्वशासीस्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग में संस्था के  प्राचार्य डॉ. के. एल. तांडेकर के निर्देशन एवमभौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी. बी. टांक के मार्गदर्शन में अभियंतादिवस का आयोजन किया गया ।

     कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.तांडेकरएवम कार्यक्रम में अथिति के रूप में आए विभिन्न विभागों के इंजीनियरों एवमविभागाध्यक्ष के द्वारा भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के तैलचित्र में दीपप्रज्वलन एवम छत्तीसगढ़ी राजगीत के साथ हुई। तत्पश्चात डॉ. पी. बी. टांक नेकार्यक्रम मे आए सभी इंजीनियर का स्वागत कर अभियंता दिवस की बधाई दी एवम उनकासम्मान किया गया । प्राचार्य डॉ. के. एल. तांडेकर ने अपने उद्बोधन में बताया की अभियंता सामाजिक विकास में एक अहम भूमिकानिभा रहें है इस कार्य के सम्मान हेतु अभियंता दिवस पर  इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।  तत्पश्चात इंजीनियर  श्री यू.के. रामटेके ने अपने उद्बोधन में बतायाकी इंजीनियर के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है , साथ ही विद्यार्थियों को बताया की पढ़ाई नौकरी के लिए नकरके योग्यता के लिए करो, इस कड़ी में  श्री चंद्रशेखर बेलचंदन ने बताया की इंजीनियरका वास्तविक मतलब क्या होता है , किस तरह विश्व  के बड़े बड़े प्रोजेक्ट में इंजीनियर कीभागीदारी होती है साथ ही विद्यार्थीयों को उनकी जिज्ञासा पर यूपीएससी परीक्षासंबंधी जानकारी भी दिए । कार्यक्रम के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन  सहायक प्राध्यापक लेखा प्रसाद उर्वशा के द्वारादिया गया एवम  कार्यक्रम का संचालन सहायकप्राध्यापक  डॉ.  एस. के. पटेल के द्वारा किया गया ।

         अभियंता दिवस के अवसर पर श्री चंद्रशेखरबेलचंदन मुख्य कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव एवम  श्री यू के रामटेके मुख्य कार्यपालन अभियंतानगर निगम राजनांदगांव, श्री अरविंद कुमार चौहानमुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव , श्री राजशेखर मेश्राम उप अभियंता लोकनिर्माण विभाग एवम उपअभियंता दिनेश कुमार सुधाकर , कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार रामटेके ,नीरज उपस्थित थे । इसअवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे |