शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में अंतर विभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. उक्त व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर के निर्देशन तथा समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. ए. के. मंडावी एवं समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. व्याख्यान हेतु प्रोफेसर हीरेंद्र बहादुर ठाकुर ,सहायक प्राध्यापक (इतिहास विभाग) मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए. प्रो हीरेंद्र बहादुर द्वारा गांधीवाद विषय पर अपना व्याख्यान प्रेषित किया गया .उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि गांधी जी के विचार तत्कालीन समाज में जितने प्रासंगिक रहे, उतने ही वर्तमान आधुनिक समाज में भी लागू है. गांधी जी ने किस प्रकार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया ,इस पर प्रकाश डाला गया तथा गांधी जी के द्वारा किस प्रकार भारत की आर्थिक - सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए भी सक्रिय प्रयास किए गए इस संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई .राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में सारगर्भित जानकारी व्याख्यान के माध्यम से प्रदान की गई. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान किया गया. कार्यक्रम में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा प्राध्यापक गण डॉ प्रियंका लोहिया, श्रीमती चित्रांशा राठौर, तारिणी साहू ,श्रीमती शालिनी सोनी भी उपस्थित रहे.