शैक्षणिक भ्रमण: विद्यार्थियों ने देखाजंगल सफारी

 

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तरमहाविद्यालय राजनंदगांव कृपाचार्य डॉ के एल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं प्राणीशास्त्रविभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. किरण लता दामले के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र स्नातकोत्तर केविद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण हेतु नया रायपुर अटल नगर स्थित जंगल सफारी मेजू एवं सफारी का भ्रमण किया गया। पाठ्यक्रम के अनुरूप विद्यार्थियों को नजदीकी जूमें मौजूद जीवो की जानकारी एकत्र कर उसका प्रोजेक्ट बनाना है। जंगल सफारी मेंविद्यार्थियों ने सफेद बाघ एशियाई सिंह, भारतीयतेंदुआ, रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, लकड़बग्घा, सियार ,भेड़िया ,जंगली कुत्ता( ढोल) , लोमड़ीगौर, वन भैंसा, वन भैंसा प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र, सांभर ,चीतल ,नीलगाय, चिकारा, पिसूरी,कृष्ण मृग ,काकड़ ,काला मुरुक बिलाव ,ऊदबिलाव,साही ,नेवला, पैंगोलिन, तितली उद्यान, बंदरों की  विभिन्न प्रजातियां, पक्षी उद्यान, दरियाई घोड़ा, घड़ियाल, मगरमच्छ, गोह, कछुआ एवं सर्प पार्क का अवलोकन किया। उक्त शैक्षणिक भ्रमण में संस्थाके सहायक अध्यापक श्रीमती करुणा रावटे, श्रीचिरंजीवी पाण्डेय एवं  स्नातकोत्तर पूर्वया अंतिम के सभी विद्यार्थी सम्मिलित रहे।