कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिग्विजय के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम व तृतीय स्थान
आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के. एल. टांडेकर एवं विभागाध्यक्ष के विभाग अध्यक्ष डॉ एस.के.उके के मार्गदर्शन व अनुमति पर बी.कॉम.अंतिम वर्ष की छात्र-छात्राओं ने एम. ओ. यू. गतिविधि के तहत कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में भिलाई में आयोजित जी.डी. एवं पी. आई. कार्यक्रम में 41 छात्र-छात्राओं ने विभाग की अतिथि व्याख्याता महिमा जोबनपुत्रा के नेतृत्व में भाग लिया । जिसमें उन्हें भविष्य में उच्च शिक्षा में प्रवेश व कार्यस्थलों पर होने वाले समूह पर चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार (जी.डी.पी.आई.) के संबंध में सविस्तार जानकारी दी गई व खेल के माध्यम से उनकी सहभागिता सुनिश्चित की गई । कार्यक्रम में कलिंगा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ जैस्मिन जोशी, डीन-स्टूडेंट वेलफेयर व श्रीमती श्रिंकिं के.पांडे द्वारा छात्र-छात्राओं को समूह परिचर्चा ,टाइम मैनेजमेंट ,पर्सनल इंटरव्यू जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया गया जो छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है। टीम वर्क व जी.डी.पी.आई. हेतु अलग-अलग खेलों के माध्यम से छात्रों को जोड़ा गया जिसमें टीमवर्क चैलेंज में बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्र केवल वर्मा एवं टीम ने प्रथम स्थान कोमल साहू एवं टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया । कार्यक्रम में छात्रों के व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों पर चर्चा की गई कार्यक्रम के कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साह से हिस्सा लिया। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को सहभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विभाग के प्राध्यपक श्री एच. सी.जैन, रागिनी पराते,श्रीमती स्वायंसिद्धां झा, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, तरुणा वर्मा, पूजा कुमारी, प्रतिभा सिंह ने बधाई दी।