अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

राजनांदगांव स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शैक्षणिक व पर्यावरणीय भ्रमण संपन्न किया गया। पिछले दिनों दिनांक 7 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.डी पी कुर्रे के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में बड़ी संख्या में अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर के विद्यार्थीगण पर्यावरणीय अध्ययन भ्रमण हेतु प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय गंगरेल डैम पहुंचे । जिसका निर्माण महानदी तट पर सन 1978 मे किया गया। प्रदेश के धमतरी जिले में स्थित गंगरेल डैम बहुद्देशीय जलाशय का विद्यार्थियों द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत यह जानकारी प्राप्त की गई कि इस जलाशय के माध्यम से इस क्षेत्र के लगभग 55 गांव के 9000 रकबा हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है। इस बांध के द्वारा 10 मेगा वाट की जल विद्युत परियोजना संचालित है। इस बांध के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र को जल आपूर्ति की जाती है द्यछत्तीसगढ़ के पर्यटन मिनी गोवा के रूप में विख्यात गंगरेल जलाशय में शासन द्वारा पर्यटन कुटीर, होटल प्रबंधन के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है द्यविद्यार्थियों द्वारा इस बांध में मछली पालन हेतु किए गए प्रयासों का भी अवलोकन किया गया।
गंगरेल बांध के निरीक्षण के पश्चात अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अन्य पर्यटन स्थल जैसे मॉडम सिल्ली डैम, अंगारमोती मंदिर, बिलाई माता मंदिर व बालोद में स्थित झलमला मंदिर का भी अवलोकन किया गया । अध्ययन भ्रमण के अंतर्गत विभाग के लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें विशेष रूप से श्री सागर सोनी, कु ईश्वरी शर्मा, कु भूमिका बंजारे, श्री देवराज, कु हेमिन, श्री जीतेंद्र कुमार, कु नंदिता, कु सरिता और कु दिव्या आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक के रूप में डॉ महेश श्रीवास्तव डॉ नीलू श्रीवास्तव एवं कुमारी ललिता रजक उपस्थित रहे।