" दिग्विजय में sustainable agriculture- opportunities and challenges पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन"
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग एवं सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन जबलपुर के संयुक्त प्रयास से दिनांक 25 अगस्त एवं 26 अगस्त 2023 को sustainable agriculture- opportunities and challenges विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति महोदया डॉक्टर (श्रीमती) अरुणा पलटा आमंत्रित थे। कार्यक्रम का परिचय आई.क्यु.ए.सी.समन्वयक डॉ (श्रीमती)अनीता साहा द्वारा दिया गया गया कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस.के.उके के द्वारा स्वागत उद्बोधन व संस्था के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर के आशीर्वचन के माध्यम से हुई। माननीय कुलपति महोदया डॉ. (श्रीमती) अरुणा पलटा के उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर पी.के.मिश्रा ,कुलपति जवाहर नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश, प्रोफेसर डॉ वेदराना सारेक मैटर ऑफ़ इकोनॉमिक्स क्रोटिया, डॉक्टर शैलेंद्र भारल प्रोफेसर स्कूल ऑफ़ स्टडीस इन कॉमर्स विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन , बेंडिक्ट बेंसन लिसोसो वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट फॉर्म थे कॉलेज ऑफ़ अफ्रीकन वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट तंजानिया, डॉक्टर गौर गोपाल बनिक एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ़ कॉमर्स कॉलेज गुवाहाटी मैं अपना वक्तव्य दिया । तकनीकी सत्र का संचालन प्रो. रागिनी पराते द्वारा किया गया कार्यक्रम उपरांत आभार प्रदर्शन डॉक्टर (श्रीमती) प्रज्ञा मिश्रा के द्वारा किया गया। तत्पश्चात शोधर्थियो द्वारा अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन के अवसर पर स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर एच.सी. जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रागिनी पराते इसके पश्चात कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रागिनी पराते द्वारा इस कांफ्रेंस के संबंध में अपना वक्तव्य दिया गया तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर मोहम्मद जहीरूद्दीन आरिफ प्रोफेसर एंड फॉर्मर चेयरमैन डिपार्टमेंट ऑफ़ मार्केटिंग फैकल्टी और बिजनेस स्टडीज जगन्नाथ यूनिवर्सिटी ढाका बांग्लादेश ,प्रोफेसर डॉ डी.विश्वकर्मा नेशनल सेक्रेट्री एसएसएमडब्लूए इ.सी.मेंबर ऑफ़ इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन और इंचार्ज ऑफ़ मध्य प्रदेश , डॉ ए .एच.मौसा इजिप्ट मेंबर आईएसएसएमडब्लूए डॉ कुबेर सिंह गुरूपंच प्रोफेसर और डीन,भारती द्वारा वक्तव्य दिया व आभार प्रदर्शन महिमा जोबनपुत्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात तकनीकी सत्र में शोधार्थियों ने भी अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जिसका संचालन प्रो. रागिनी पराते द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन विभाग के प्रोफेसर एच. सी. जैन के द्वारा किया गया। वाणिज्य विभाग के श्रीमती स्वयंसिद्धा झा, तरुणा वर्मा , पूजा कुमारी एवं प्रतिभा सिंह की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।