बी.एस.सी मत्स्य एवं मात्सियकी के छात्रों ने कवर्धा मत्स्य महा. का शैक्षणिक भ्रमण किया

दिनांक 21.12.2021 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के बी.एस.सी मत्स्य एवं मात्सियकी के छात्रों ने प्राचार्य डा. के.एल. टांडेकर के दिशा निर्देशन में कवर्धा के मत्सय एवं मात्सियकी महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान महा. के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। जिसके अतंर्गत एक्वाकल्चर, फिश रिर्सोसेस, फिश ब्रिडींग, फिश एक्वेरियम और आर्नामेंटल फिशेस प्रमुख थे। इस क्रम में मत्स्य महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. दुष्यंत दामले, डा. नाईटएंजल और डा. बारिक ने छात्रों को फिश कल्चर, फिश ब्रिडींग व एक्वाकल्चर की बारिीकयों को विस्तार से बताया और छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नो को विस्तार से समझाया। 
भ्रमण के दौरान छात्रों ने महाविद्यालय द्वारा विकसीत किये जा रहे फिश फार्म का भी अवलोकन किया एवं चाइनीज हैचरीज के द्वारा फिश ब्रिडींग की प्रक्रिया को विस्तार से समझा। इसके पश्चात छात्रों ने सरोदा बांध में की जा रही केज कल्चर तकनीक के द्वारा मछली पालन और मछली पकड़ने की तकनीक का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। 
शैक्षणिक भ्रमण की समाप्ति पर प्रसिद्व भोरमदेव मंदिर के दर्शन किये। छात्र मनीष, जतिन और निखील देेवांगन ने इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण हेतु प्राचार्य और प्राणीशास्त्र के प्राध्यपाकों को धन्यवाद देते हुये प्रसन्न्ता जाहिर की और कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण प्रतिवर्ष होते रहने चाहिये, जिससे छात्रों के पाठयक्रम से संबंधित विषयों के ज्ञान में वृद्धि होती है। तथा विषय से जुडी नयी बातों का पता चलता है। इस भ्रमण में विभाग के प्राध्यापक डाॅ. किरण लता दामले एवं डाॅ. संजय ठिसके छात्रों के साथ थे।