दिग्विजय महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में विद्यार्थाी दिवस पर मिसाइल मैन कोे याद किया गया।

शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) के प्राणीशास्त्र विभाग मे प्राचार्य डाॅ. के.एल.तांडेकर की पे्ररणा व मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थीयो द्वारा “विश्व विद्यार्थी दिवस”  भारत के मिसाइल मैन डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर याद किया। प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. किरण लता दामले ने मिसाइल मैन डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का परिचय देते हुए देश मे बने परमाणु हथियारो के निर्माण व विकास मे उनके योदान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. के.एल.टांडेकर ने “विश्व विद्यार्थी दिवस” मनाने के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विभाग के सहा.प्रा. डाॅ.माजिद अली ने मिसाइल मैन के जीवन से जुडी़ रोचक किस्से को बताते हुए विद्यार्थियो को उनके व्यक्तित्व को जीवन मे उतारने हेतु प्रेरित किया। व् छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र विभाग के सहा. प्राध्यापक डाॅ. माजिद अली. , गुरप्रीत सिंह भाटिया, चिरंजीव पाण्डेय्, करूणा रावटे, महेश लाडेकर, रूपाली पाण्डेय् व अन्य विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।