“उड़नेवाला साॅप और एैसी मछली जो तैर ही नहीं सकती”

विश्व जंतुदिवस के अवसर पर दुर्लभ जन्तुओं की प्रदर्शनी

 


राज्य  के अग्रणी शासकीयदिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) एवं शास. कमला देवीराठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) के संयुक्त तत्वाधन मे प्राचार्य डाॅ.के.एल.तांडेकर की मार्गदर्शन एवं प्राणीशास्त्र विभाग के निर्देशन में स्नातकोत्तर स्तरके विद्यार्थीयो द्वारा “विश्व जन्तु दिवस” के अवसर पर विश्व के दुर्लभ प्राणियों कीप्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डाॅ. के.एल.तांडेकर

“विश्व जन्तु दिवस” के अवसर पर MOU के तहत शास. दिग्विजय  स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगाँव.(छ.ग.) एवं शास. कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगाँव. (छ.ग.) केसंयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. के एल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्षके निर्देशन में प्राणीशास्त्र के स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा विश्व केदुर्लभ प्राणियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई, एवं जंतु-स्पेसिमेन, चार्ट, पोस्टर,प्रेजेंटेशन, मॉडल आदि की सहायता से विलुप्त हो रही प्रजातियों ओर जीवाश्म से अवगतकराया गया, जैसे उड़ने वाला सर्प ओर छिपकली, मछली जो तैर नहीं सकती, महंतराजा दिग्विजय दस के समय के शेर ओर मगर आकर्षक का केंद्र रहे|