दिग्विजय महाविद्यालय में स्पीच, हियरिंग एवंसाईंन लैंग्वेज पर कार्यशाला.

दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजनांदगाँव. (छ.ग.) में प्राणीशास्त्र विभाग एवं दिव्यांगजन पुनर्वास हेतुसमर्पित, क्षेत्रीय संयोजित केंद्र (CRC) राजनांदगाँव. के संयुक्त तत्वाधान मेंअंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सप्ताह के अवसर पर डॉ दिवसीय जागरूकता कार्यशाला काआयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ. किरण लता दामले ने CRC संस्था का परिचय देते हुएइनके पुनीत उद्देश्य एवं दिव्यांगजन के विकास हेतु किए जा रहे प्रयास पर प्रकाशडाला. प्राचार्य डॉ. के एल टांडेकर ने डॉ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकतापर विस्तारपूर्वक चर्चा की. CRC संसथान की आमंत्रित मुख्या वक्ता श्रीमती स्मितामहोबिया सहा.प्रा. द्वारा मूक-बधिर दिव्यांगजन के लिए स्पीच, हियरिंग एवं साईंनलैंग्वेज के प्रयाग पर बैनर, पोस्टर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से रुचिकर व्याख्यानदिया. कार्यशाला के दुरे दिन छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता काआयोजन किया गया एवं प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी लिया गया.