भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ आर. एन. सिंह के निर्देशन एवं प्रो. विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में समाज कार्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान मानपुर के चैराहा एवं मोहला के बाजार चैक में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सी. ई. ओ. श्री डी. डी. मण्डले, प्रो. विजय मानिकपुरी, नीरा पुरे उपस्थित रहें। प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि मानपुर एवं मोहला के सुदृढ़ क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम है वहाॅ पर सभी मतदान केन्द्र तक पहुंच सके यह संभव नहीं रहता है फिर भी यह प्रयास जारी है कि इस बार सभी अपना मत का प्रयोग करें श्री डी. डी. मण्डले ने बताया कि मानपुर में कुल 86 मतदान केन्द्र है जिसमें से 12 मतदान केन्द्र ऐसे है जहाॅ अति संवेदन शील है जहाॅ पर मतदान हो सके इसके लिए सभी से अपील किये तथा इसके लिये सभी को मतदान देने के लिए संकल्प दिलाया गया। मानपुर में भारतीय प्रशासनिक प्रशिक्षण केन्द्र मसुरी से आये IAS प्रशिक्षणार्थी अमनदीप, वशिष्ट, श्रीनिवास पाटिल, रतनदीप गुप्ता, अशोक कुमार, सौरभ, मानपुर से सुश्री जाहिदा खान, श्री कुंजाम पंचायत इस्पेक्टर बी. आर. ध्रुव(करारोपन अधिकारी), हरिश चन्द्राकर एवं मोहला में IAS प्रशिक्षणार्थी साम्य भूषण, दीपिका राधिका सुरी, सागर साह, संजीव , मयंक मनिष आदि सभी ने नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया व कार्यक्रम की सराहना की नुक्कड़ नाटक का निर्देशन श्री सुदेश यादव (रंगकर्मी) व संतोष यादव एवं खुलास दास के नेतृत्व में अनुराग खलखो, बालमुकुंद, गजेन्द्र, शेफाली, लुकेश्वरी, वर्षा, केशरी, रूपा, आदि द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। इस कार्य में समाज कार्य के विद्यार्थी वंदना सिंह, विपिन, रत्ना, रश्मि, साधना, पूजा, रेणु, नीलम, विशम्भा, हरिशचन्द्र, सोभित, पवन, उमेश, डोमेश्वर, सहित वहां आये हुए अधिकारी गण सहित ग्रामीण उपस्थित रहें। सभी ने इस कार्यक्रम में गंभीरता के साथ आनंद उठाये व सभी को यह संकल्प दिलाया गया कि शत्-प्रतिशत मतदान में सबकी भागीदारी आवश्यक होनी चाहिये। इस प्रकार कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थी IAS ने नुक्कड़ नाटक को महत्वपूर्ण बताया और मतदाता जागरूकता पर दिखाये गये नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की व बधाई दिये।