शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के नेवल युनिट द्वारा नौसेना दिवस मनाया गया इस अवसर पर नेवल युनिट के अधिकारी प्रो. विकास काण्डे ने कहा कि यह दिवस 04 दिसम्बर 1971 में भारतीय नौसेना द्वारा पाकिस्तान के कराची पर आक्रमण कर ऐतिहासिक विजय हासिल किए जाने के उपलक्ष में मनाया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह द्वारा भारतीय नौसेना के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो पर प्रकाश डाला गया तथा नेवल युनिट के छात्रों को हमेशा देश हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहने की तात कही, उन्हें अनुशासन में रहकर हमेशा अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों ने परिसर की सफाई की तथा मूतियों की साफ-सफाई की इस कार्यक्रम में डाॅ. शैलेन्द्र सिंह सहा. प्राध्या., श्री दीपक परगनिहा रजिस्ट्रार, प्रो. राजू खुंटे सहा. प्राध्या., प्रो. संजय देवांगन, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. शरद तिवारी, पा्रे. हिरेन्द्र बहादुर तथा युनिट के सभी छात्र उपस्थित थे।