स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम नंदई चौक – समाज कार्य विभाग

समाज कार्य विभाग द्वारा प्रो. विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम नंदई वार्ड नं. 48 और 39 में स्वच्छता रैली निकाला एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड की महिला , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , महिला कमांडो , महिला समूह आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया विभाग के प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि हमें स्वच्छता रखना बहुत ही आवश्यक है जिससे कि विभिन्न प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है सर ने यह बताया कि इस कार्यक्रम में रैली के माध्यम से लोगों की जागरूक करना भी आवश्यक है ।
डाॅ. ओमकार लाल श्रीवास्तव (कमला काॅलेज) ने यह बताया कि उन्होने ने स्वंय घर में सबसे पहले कचरे का खाद बनाने का कार्य किया यह भी बताये कि उन्होने ूंजमत ीमंतूंेजपदह का कार्य भी किया शहर में ये सब बातो को बताकर उन्होने शहर के लोगों में जागरूक करते हुये प्रेरित किये।
डाॅ. एच.एस.भाटिया दिग्विजय काॅलेज के (एच.ओ.डी कामर्स विभाग) ने बताये कि आज आयोजन एवं जागरूता कार्यक्रम बहुत हो रहे है। यह अच्छी पहल है , लेकिन यदि इसका 10 प्रतिशत उद्देश्य हम अपने व्यवहार में बाते है तो यह सार्थक सिद्ध होगा तभी यह सही मायने में जागरूकता होगा।
कोमल सिंह राजपूत- ने बताये कि समाज में सुधार करना आवश्यक है और यह कार्य समाज कार्य विभाग इस जगजारूकता के माध्यम से किया जा रहा है मेरी शुभकामना सभी को है।
विजय राय (वार्ड नं. 39 पार्षद) बताये कि हम सभी लोग अगर इसी तरह लोगो के बीच जाकर जागरूकता फैलाये तो ही हमारे शहर , देश स्वच्छ हो सकता है तथा अपने वार्ड 39 के बारे में बताया।
अकरम कुरैशी सर (ऊर्दु अकादमी पूर्व अध्यक्ष) ने बताया कि नंदई में निवास करने वाले सभी कार्यो में सबसे आगे रहते है।