महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेंस द्वारा 90 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा महाविद्यालय के 80 स्नातक एवं 10 स्नातकोत्तर मेघावी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.एन. सिंह के दिषा निर्देषन में संपन्न हुये कार्यक्रम छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसमें उन छात्रों को सम्मिलित किया गया था, जिन्होंने अपनी परीक्षा प्रथम श्रेणी मंे उत्तीर्ण की है। इसके अंन्तर्गत कंपनी के द्वारा बी.ए., बीएससी, बी.काॅम के विद्यार्थियों की अंतिम सुची तैयार की गई। कंपनी के सौजन्य से स्नातक के चयनित छात्र छात्राओं को 10,000/- रू. का एवं स्नातकोत्तर के छात्रों को 25 हजार रू का चेक एवं प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के श्री आषुतोष भट्ट सहायक प्रबंधक एच. आर., श्री मनीष अभिजित कुमार सहायक प्रबंधक एच. आर. एवं श्री आषिष दुबे ,श्री उमेष साहू षाखा प्रबंधक एवं संजय श्रीवास्त एक्जीक्युटिव उपस्थित थे। प्राचार्या डाॅ.चन्द्रिका नाथवानी ने कहा कि महिन्द्रा फायनेंस का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से छात्रों को लाभ होगा तथा वे छात्रवृत्ति का उपयोग अपने कैरियर निर्माण एवं उच्च षिक्षा के लिये कर सकते हैं। प्रबंधक एच.आर. रायपुर के श्री आषुतोष भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि कंपनी फाईनेंस करने के अलावा प्रतिभावान छात्रों के लिए और कुछ करना चाहती है। अतः ऐसे मेघावी छात्र जो आर्थिक संकट की वजह से पढ़ाई नही कर सकते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना है।
छात्रा सरस्वती जैन, युवराज साहू , कु. गायत्री ,चित्रेष , विभा बोरकर, रमन सोनवानी , एवं कु. काजल साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कंपनी का यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के छात्रवृत्ति हमें और उत्साह और उर्जा के साथ अध्ययन करने एवं भविष्य में समाज में एक अच्छा स्थान प्राप्त करने में सहायक होगी कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजय ठिसके एवं आभार डाॅ. षैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. अनिता महिष्वर, डाॅ. के.एन. प्रसाद, डाॅ. एच. एस. अलरेजा, रवि कुमार साहू तथा छात्र-छात्राओं के पालकगण उपस्थित थे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के रोजगार एवं मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संपन्न हुआ।