गणित स्नातकोत्तर के विद्यार्थी गणित के मालिक .डॉण् प्राची सिंह
शासण् दिग्विजय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉण् अनीता महेश्वर के निर्देशन में एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् शबनम खान के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय विज्ञान महाविद्यालयए दुर्ग के गणित विभाग से डॉण् प्राची सिंह उपस्थित हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉण् केण् केण् देवांगन ने डॉण् प्राची सिंह से विद्यार्थियों का परिचय करवाया तथा उनके द्वारा करवाये जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया द्य
व्याख्यान की शुरुआत करते हुए डॉण् प्राची सिंह ने गणित के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को बीच गणित का मालिक कहा एवं गणित विषय के प्रत्येक शाखा में कठिन अध्ययन हेतु जोर दिया द्य गणित की अनुसन्धान शाखा फजी एनालिसिस को जीवन के धुंधलेपन से जोड़कर विद्यार्थियों को इस शाखा को पढने हेतु प्रेरित कियाद्य
अंत में प्रोण् कविता साकुरे ने आभार व्यक्त किया। इस व्याख्यान में प्रोण् परमेश्वर वर्मा एवं एमण्एसण्सीण् पूर्व एवं अंतिम गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।