दिग्विजय महाविद्यालय में गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित।

आज दिनांक 02/10/2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वी जयंती के अवसर पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एन.एस.एस., एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के तैल चित्रों पर माल्र्यापर्ण किया गया। सबसे पहले महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिता महिश्वर ने दोनो महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में डाॅ. चन्द्रकुमार जैन, कु. ईश्वरी शर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं भूपेश कुमार बी.ए. अंतिम ने अपने विचार व्यक्त किये। भजन एवं कीर्तन में कु. अपर्णा भट्टाचार्य, पूर्वी राजपूत, दुर्गेश साहू, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, श्री गोकुल निषाद एवं कमल तथा साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोउत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाजकार्य विभाग द्वारा तुलसीपुर में स्वच्छता संदेश लेकर नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में डाॅ. अनिता शंकर, प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. संजय देवांगन, प्रो. विकास काण्डे एवं प्रो. विजय मानिकपुरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरे कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ एवं छात्र/छात्राएं सम्मिलित थे।