दिग्विजय महाद्यिालय समाजकार्य विभाग के द्वारा 1 अक्टूबर को प्रो. विजय मानिकपुरी के मार्गदर्षन में काॅलेज परिशर मे गांधी जी की 150वी जयंती पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम समाजकार्य के विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया गया।
गंाधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर मे समाजकार्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान को लेकर काॅलेज परिसर की साफ-सफाई किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी जी के तीन बंदर (बुरा मत देखो, बुरा मत सुनांे, बुरा मत कहो) के संदेष को लोगों जक पहुंचाने का प्रयास किया गया और साथ ही साथ देष में स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प भी लिया गया।
आज के मुख्य अतिथि श्रीमति डाॅ. अनिता महिष्वर मैम , डाॅ. षैलेन्द्र सर, रजिस्टार दीपक परघनिया सर, समाजकार्य के विभाग प्रो. विजय मानिकपुरी एवं श्री हरिष चन्द्राकर सर उपस्थित रहंे।
नुक्कड़ नाटक में समाजकार्य के विद्यार्थी स्वाति, साधना, रंेणु, रजनी, सोभित, उमंेष, हरिष, पवन, नीलम, पुजा सम्मिलित रहंे।