शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डाॅ. बी.एन.मेश्राम के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मीना आर्मो तथा उनके सहयोगी डाॅ. अमित तथा डाॅ. एश्वर्या उपस्थित रहे। प्राचार्य डाॅ. श्रीमती बी.एन.मेश्राम ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुये कहा कि महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, कई भीषण रोग जैसे कैंसर इत्यादि के विषय में जागरूकता का अभाव होने पर घातक स्थितियां निर्मित होती है। महिलाओं की स्वयं एवं परिवार के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में सजग रहना चाहिये। डाॅ. मीना आर्मो ने पावर पाइंट प्रेंजेंटेशन के माध्यम से माहवारी, महिलाओं में होने वाले विशेष केंसर इत्यादि के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दिव्या देशपाण्डे तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. प्रीतिबाला टांक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ. कविता साकुरे तथा आशीष मंडले ने विशेष सहयोग प्रदान किया।