भूगोल विभाग में ऑनलाइन अभिभावक एवं शिक्षक मीटिंग का आयोजन

शा. दिग्विजय स्वाशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग में ऑनलाइन क्लासेस के सन्दर्भ में आज दिनाँक 19.04.2021 को 12:00 बजे से अभिभावक एवं शिक्षक के मध्य मीटिंग का आयोजन गूगल मीट के माध्यम किया गया। जिसमे एम. ए. प्रथम एवं तृतिय सेमेस्टर के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से भूगोल विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षको ने विधार्थीयो के कक्षा शिक्षण, पाठ्यक्रम पूर्णता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकाश से सम्बंधित विषयो पर पलकों से बात की इसके साथ ही पेरेंट्स एवं टीचर के मध्य निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत वार्तालाप संपन्न हुआ।

1 . लॉकडाउन के दौरान अभिभावक ने अपने बच्चो के बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षको को धन्यवाद दिया।

  1. ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु अभिभावकों ने अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए।
  2. शिक्षको ने करोना आपदा के चलते अभिभावक एवं शिक्षको को सावधानी बरतने एवं ऑनलाइन शिक्षण हेतु अपनी जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

4 . अभिभावकों ने ऑनलाइन शिक्षण पद्ति को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सेमिनार एवं शिक्षा प्रणाली को और अधिक रुचिकर बना कर कोर्ष को पूर्ण करने का सुझाव रखे।

5 . शिक्षको के द्वारा भी पलकों से उनके बच्चो को ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली में समय पर नियमित अनुशाशित रूप से क्लासेस अटेंड करने हेतु जागरूक करने की बात कही गई।

6 . विद्यार्थियों ने बचे हुए पाठ्यक्रम को नियमित ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूर्ण करने की बात कही और साथ ही जब तक परीक्षा नहीं होती तब तक पाठ्यक्रम के कुछ बिंदुओं को फिर से दुहराने की बात रखी।