इतिहास विभाग में शिक्षक – अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के इतिहास विभाग में प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर तथा प्रो. हेमलता साहू ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों को विभाग तथा महाविद्यालय से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अभिभावकों ने विभाग तथा महाविद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अपनी संतुष्टि जाहिर की। पालकों ने भी अपनी सुझाव दिए।
उपस्थित सभी पालकों द्वारा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भ्रमण को अच्छा बताया गया तथा कहा गया कि ऐसे भ्रमण अवश्य आयोजित होने चाहिए। एम.ए. अंतिम की छात्र रेशु राजपूत की माता शारदा देवी राजपूत ने विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा हेतु व्याख्यान को बहुत अच्छा बताया और कहा कि इससे सारे विद्यार्थियों को लाभ पहुचेगा।
छात्रा रश्मि तिवारी की माता आशा तिवारी ने कहा कि हम अपने बच्चों की पढ़ाई से संतुष्ट है तथा विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी हमें काफी सहयोग मिलता है। श्रीमती सुशीला साहू ने महाविद्यालय द्वारा विवेकानंद सहायता राशि प्रदान करने पर भी अपने खुशी व्यक्त की।