माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भूतपूर्व छात्र- छात्राओं की बैठक का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय मे माननीय प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के कुशल निर्देशन मे व माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सविता चंद्रवंशी व प्रो .पंकज कुमार भारती के तत्वाधान मे आज दिनांक 05/05/2022 को भूतपूर्व छात्र- छात्राओं की बैठक का आयोजन कराया गयाI जिसमे राकेश कुमार,  काजल तिवारी, राम कुमार सोनवानी, लालिमा साहु एवम प्रगति नोनहरे सहित विभिन्न भूतपूर्व छात्र छात्राये उपस्थित हुएI उनके द्वारा M.Sc. के विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा कियेI कार्यक्रम की शुरुवात विभागाध्यक्ष के उदबोधन के साथ हुई जिसमे एलुमनी का स्वागत एवम्  अभिनंदन किया गया I उसके पश्चात सभी एलुमनी ने अपना परिचय दिया I भूतपूर्व छात्र राकेश कुमार  (Microbiologiest) ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहां की नकारात्मक विचारधारा वाले लोगो से दूर रहने की सलाह दिए साथ ही माइक्रोबायोलॉजी मे रोजगार के विभिन्न अवसरों क़े बारे मे बताया I प्रगति नोनहरे व काजल तिवारी ने विषम परिस्तिथियों मे हार न मानने की सलाह दीI सभी एलुमनी से माइक्रोबायोलॉजी विभाग से संबंधित सुझाव भी लिए गये I विभागाध्यक्ष प्रो. सविता चन्द्रवंशी ने अपने उदबोधन मे एलुमनी मिटिंग के महत्व को समझाते हुए एलुिमनी एशोसिएशन मे अपनी सदस्यता के लिए फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया I कार्यक्रम का संचालन प्रो. पंकज कुमार भारती ने किया I स्वागत एवम् आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया I साथ ही इस बैठक मे MSc पुर्व एवम अंतिम के छात्र- छात्राओं की भी सहभागिता रही। छात्राओं की भी सहभागिता रही।