‘‘विश्व जनसंख्या दिवस’’ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 11/07/2022 को विश्व जनसंख्या दिवस पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में ‘‘लैंगिग समानता में शिक्षा की भूमिका’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायो की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 22 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता के प्रारंभ में संस्था के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर ने अपने उद्बोधन में बढ़ती जनसंख्या की समस्या, जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता, जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव, माल्थस के जनसंख्या संबंधी विचार जनसंख्या, शिक्षा, बेरोजगारी विवरण प्रणाली के कारण श्रीलंका में घटित होने वाली घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके उपायो पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु पे्ररित किया। संपूर्ण कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डाॅ. मीना प्रसाद के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक डाॅ.के.के देवांगन, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. सुमीता श्रीवास्तव, डाॅ.बी.एन. जागृत, महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डाॅ.पी.बी. टांक, प्रो. कविता साकुरे, डाॅ. दिव्या देशपाण्डे, प्रो. सुमन बोथरा, प्रो. रीमा साहू उपस्थित रहे।