वाणिज्य विभाग में अंतरविभागीय व्याख्यान का आयोजन

दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एच.एस.भाटिया के मार्गदर्शन में दिनांक 23-11-22 को स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु ‘ जीवन एवं व्यक्तित्व‘ विषय पर अंतरविभागीय व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.एच. एस. अलरेजा, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र उपस्थित रहे। डॉ. एच. एस. भाटिया द्वारा डॉ. अलरेजा का स्वागत करते हुए उनका विद्यार्थियों से परिचय कराया गया। व्याख्यान की शुरुआत करते हुए डॉ. अलरेजा ने संपूर्ण व्यक्तित्व की जीवन कुंडली को समझाते हुए कहा कि मनुष्य आज आदिम से आधुनिक मानव की श्रेणी में आ गया है,व्यक्ति के आचरण के अनुरूप उनका भाग्य भी कार्य करता है। अरस्तु, बेकन एवं ऑस्पेंस्की का उदाहरण देते हुए उन्होंने व्यक्तित्व के पांच पक्षों शारीरिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक,आर्थिक एवं भावनात्मक पक्षों के लक्ष्यों को भी उजागर किया।उनके अनुसार हमारे भीतर असीम शक्तियां एवं प्रकाश पुंज विद्यमान है केवल उन्हें प्रकट करने की आवश्यकता है, जिसे कोशिश, मेहनत और लगन से जागरूक किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में प्रो.एच.सी जैन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से स्नातकोत्तर के 60 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।