अर्थशास्त्री में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

आज दिनांक 26-11-22 को शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के. एल . टांडेकर के निर्देशन में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र परिषद एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ डीपी कुर्रे ने परिषद के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की, जिनमें अध्यक्ष कु. भूमिका बांगरे ( एम ए तृतीय सेमेस्टर) उपाध्यक्ष सागर सोनि( एम ए तृतीय सेमेस्टर) सचिव ईश्वरी शर्मा (एम ए प्रथम सेमेस्टर)सह सचिव त्रिका साहू (एम ए प्रथम सेमेस्टर हुए) मनोनित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही आत्मनिर्भर और रोजगार के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान हेतु जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र राजनांदगांव के महाप्रबंधक श्री एस .के . सिंह उपस्थित हुए । उन्होंने उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके अलावा प्रदेश में औद्योगिक विकास ,औद्योगिक नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद डॉ मीना प्रसाद के द्वारा दिया गया। प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के देवराज वर्मा, ढलेश साहु , कुसुम रजक, दुर्गेश कुमार मरकाम आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।