कम्प्यूटर विभाग में पाइथन प्रोग्रामिंग पर अतिथि व्याख्यान

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे के निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहाहै। जिसमे दिनांक 28.11.2022 को एम.एससी.(कम्प्यूटर साइंस ) के विद्यार्थियों के लिए ‘‘पाइथन प्रोग्रामिंग ‘‘विषय पर रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , भिलाई के एसोसिएट प्रोफेसर ( कम्प्यूटरसाइंस) डॉ.अजय कुशवाहा उपस्थित थे । आज उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि पाइथन प्रोग्रामिंग वर्तमान की कितनी महत्वपूर्ण प्रोग्रामिंग भाषा है ।जिसमे हम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग , डेटा साइंस, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स जैसे टेक्नोलॉजी पर इस भाषा का उपयोग करके काम कर सकते हैं । सर ने पाइथन प्रोग्रामिंग के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा किया । सर ने पाइथन भाषा में उपयोग होने वाले डेटा टाइप्स , लाइब्रेरी फाइल के बारे में बताया । आज की अतिथि व्याख्यान में सर ने फ्री वेबसाइट के बारे में जानकारी दिए जिससे विद्यार्थी मुफ्त में पाइथन भाषा के साथ-साथ और भी अन्य प्रोग्रामिंग भाषा सीख सकते है व प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त अतिथि व्याख्याता की उपस्तिथि रही ।