कम्प्यूटर तथा एप्लीकेशन विभाग में अन्तर्विभागीय अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कविता साकुरे द्वारा इंट्रोडक्शन टू लैटेक्स विषय पर दिनांक 02.12.2022 को अन्तर्विभागीय अतिथि व्याख्यान दिया गया । उन्होंने अपने व्याख्यान में लैटेक्स सॉफ्टवेयर के बनने का इतिहास के साथ–साथ इसे कैसे उपयोग किया जाता है इसे विद्यार्थियों को बताया । उन्होंने यह भी बताया कि गणित तथा अन्य वर्ड प्रोसेसिंग के वर्ल्ड क्लास डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग के साथ–साथ रिसर्च तथा बुक राइटिंग में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में बी.एससी. (कम्प्यूटर साइंस) अंतिम के विद्यार्थी के साथ–साथ विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खूंटे तथा अतिथि व्याख्याता रोहणी समरिथ उपस्थित थी ।