सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया का भ्रमण

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालयए राजनांदगांव के प्राचार्य डाॅ. के. एल. टांडेकर के निर्देशाानुसार एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोण् राजू खूंटे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.04.2023 को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ऍम. एससी(कम्प्यूटर साइंस)  द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के अंतर्गत स्थापित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एस. टी. पी. आई.) भिलाई का भ्रमण किया । संस्था के उपनिदेशक श्री मुकुल धर शर्मा ने एस.टी.पी.आई. के स्थापना , सेटअप तथा कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कम्प्यूटर नेटवर्किंग , इंटरनेट, सर्वर तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग को भी बहुत ही रोचक तरिके से समझाया । श्री शर्मा ने सर्वर रूम में उपिस्थत उपकरणों तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया । इस कार्यक्रम में उमेश चौबे ( टेक्निकल ऑफिसर) एस. टी. पी. आई., भिलाई तथा कम्प्यूटर साइंस परिसद के अध्यक्ष सुभम कुमार की विशेष भूमिका रही । कार्यक्रम में ऍम. एससी.(कम्प्यूटर साइंस) द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ-साथ विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री रामअवतार तथा रोहिणी समरिथ की उपस्थिति रही।