Department at a Glance

         गृह विज्ञान एक ऐसा विषय है जोघरपरिवार एवं संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित हैl इसका मुख्य उद्देश्य संसाधनों का कुशलता पूर्वक उपयोग करके घर परिवार के सदस्यों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना हैl यह विषय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सन2012 में  में प्रारंभ हुआ था एवं  इस विषय द्वारा छात्र-छात्राओं को लाभ दिया  जारहा हैl इस विषय का उद्देश्य है कि गृह विज्ञान के  विषय में शिक्षा अनुसंधान को बढ़ाया जाएl इस विषय में शोध हेतु वस्त्र विज्ञान एवं गृह प्रबंध एवंमानव विकास में किया जा सकता हैl पाठ्यक्रम में बी.एस.सीएवं एम.एस.सी.कीकक्षाएं लगती हैl इस विषय के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में करियर के अवसर जैसे की पोषण विशेषज्ञ,फैशन डिजाइनर,इंटीरियर डिजाइनर,शिक्षक एवं स्वयं के व्यापार किया जा सकते हैंlइस विषय के द्वारा छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक व्यावहारिक दोनों प्रकार के ज्ञान दिए जाते हैंlयह विषय छात्र-छात्राओं के सामान्य जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैl