International Literacy Day :-
दिनांक 8 सितंबर 2022 को कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के द्वारा इंटरनेशनल लिटरेसी डे का आयोजन किया गया| विश्व साक्षरता दिवसके अवसर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा ने विश्व साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारीदी एवं शिक्षा के महत्व को बताया.इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों के समूह कानाम ग्रहों के नाम पर रखा गया जिसमे mercury एवं earthसमूह के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसआयोजन में कंप्यूटर साइंस एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के समस्त अतिथिव्याख्याता भी उपस्थित थे |
qt8gt0bxhw|001020254935|db_gdcrrjn1|TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION|20A8967E-F1DB-493E-B951-793EBAD3316A