शासकीय आदर्श (माॅडल कालेज) महाविद्यालय सोमनी राजनंदगांव में नये शैक्षणिक सत्र 2022-23 कक्षाए प्रारंभ
शासकीय आदर्श (माॅडल कालेज) महाविद्यालय सोमनी राजनंदगांव में नये शैक्षणिक सत्र 2022.23 कक्षाए प्रारंभ होगी स्नातक स्तर पर बी.एससी. विज्ञान समूह , बी.एससी. कंप्यूटर समूह, बीण.कॉम, बी.कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन, तथा बी.सी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु विद्यार्थी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के वेबसाइट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से दिनांक 16.06.22 से 30.06.22 तक आवेदन फार्म भरकर उसकी हार्ड कॉपी पूर्ण दस्तावेजों सहित शासण् आदर्श महाविद्यालय सोमनी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं . शासकीय आदर्श महाविद्यालय सत्र 2022.23 से सोमनी में संचालन किया जाना है .इस महाविद्यालय में छात्र तथा छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधाए पुस्तकालयए इन्टरनेट की सुविधा , खेल.कूद से सम्बंधित सुविधाए रोजगार मार्गदर्शन से सम्बंधित जानकारी , सम्बंधित कोर्स में पर्याप्त प्रयोगशाला की सुविधा , कंप्यूटर लैब की सुविधाए इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।
नए शैक्षणिक सत्र से हर संकाय के लिए 50-50 सीटों के लिए एडमिशन लिया जायेगा ,इससे पहले कक्षाओं का संचालन शासकीय दिग्विजय महाण् राजनंदगांव में किया जा रहा था । शास. आदर्श महाविद्यालय का भवन निर्माण पूर्ण होने से अब कक्षाओं का संचालन सोमनी से किया जायेगा। महा. के लिए नए शिक्षा सत्र से पहले महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक तथा अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है।