दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी

महाविद्यालय के बालक छात्रावास के बाउंड्रीवाॅल निर्माण हेतु 50 लाख एवं खेल मैदान हेतु 10 लाख रूपये देने की घोषणा
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव का वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक स्व. श्री दिग्विजय दास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजली दी। संस्था के एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल.टांडेकर एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील एवं जनभागीदारी सदस्यों ने किया।
प्राचार्य डाॅ. के.एल.टांडेकर ने मुख्यमंत्री के समक्ष महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय वर्तमान में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। क्षेत्र का प्रमुख शिक्षा केन्द्र होने के कारण यहां छात्र/छात्राएं बड़ी संख्या में प्रवेश लेते है। वर्तमान में 6500 से ज्यादा नियमित विद्यार्थी अध्ययनरत है। इन विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे अध्ययन कक्ष, गल्र्स काॅमन रूम, मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं खेल मैदान के बाउंड्रीवाल एवं समतलीकरण की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नए विषयों को प्रारंभ करने की आवश्यकता एवं विभिन्न विषयों हेतु 17 नए सहायक प्राध्यापकों के पद स्वीकृति की मांग रखी गई।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने कहा कि महाविद्यालय में आगामी नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी समिति द्वारा बहुत से कार्य किए गए जिनमें कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास का शुभारंभ, नवीन अध्ययन कक्षों के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई तथा गल्र्स काॅमन रूम के लिए 10 लाख की राशि प्रस्तावित की गई।
प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी महाविद्यंालय में आकर अपनी खुशी जाहिर की एवं कहा कि इस महाविद्यालय से मुझे बहुत स्नेह मिला है, वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रम के आयोजन से छात्र/छात्राओं के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन होता है एवं उनमें आत्म विश्वास की वृद्वि होती है। वहीं मुख्यमंत्री जी ने महाविद्यालय के लिए बालक छात्रावास बाउंड्रीवाॅल निर्माण के लिए 50 लाख एवं खेल मैदान के समतलीकरण के लिए 10 लाख की घोषणा की तथा मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए बजट में राशि प्रावधान करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने कर कमलों से महाविद्यालय के मेधावी छात्र/छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा कुल 90 प्रतिभाशाली छात्रों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डाॅ. के.एल.टांडेकर एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट दिया।
वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा कुल 50 से अधिक रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिनमें एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य नाटक, मिमिक्री आदि कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बी.एन.जागृत, डाॅ. सोनल मिश्रा, डाॅ. प्रवीण साहू एवं डाॅ. वंदना मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञाापन छात्र संघ प्रभारी डाॅ. के.एल.दामले ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महौपार राजनांदगांव, श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग, श्री नवाज खान, अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, श्री किशन खण्डेलवाल सदस्य छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री निखिल द्विवेदी सदस्य, छ.ग. राज्य पर्यटन बोर्ड, श्री विवेक वासनिक, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास, राजनांदगांव, श्री पदम कोठारी, समाजसेवी राजनांदगांव, श्री कुलवीर छाबड़ा, पार्षद नगर पालिक निगम राजनांदगांव, जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री झम्मन देवांगन, श्री मो. इब्राहिम मुन्ना, श्री अमित चन्द्रवंशी, श्री मनीष गौतम, श्री जय नारायण सिंह, श्री राजा यादव, श्री विष्णु आजमानी, श्री ऋषि शास्त्री, श्री अमर झा, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, श्री राजेश सोलंकी, श्री शुभम कसार, श्री शैलेष रामटेके इत्यादि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।