शास. दिग्विजय ऑटोनोमसस्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिक शास्त्र विभाग के भूतपूर्व छात्रश्री हेमंत कुमार साहू ने CSIR-UGC द्वारा आयोजित NET/JRF परीक्षा में 138 रैंक केसाथ उत्तीर्ण कर विभाग के साथ साथ महाविद्यालय का नाम रौशन किया है इस परमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल.तांडेकर  एवं विभाग से सभी प्राध्यापको के द्वारा बधाईदिया गया | एवं श्री हेमंत साहू  वर्तमानमें इसी महाविद्यालय में भौतिकशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्याता के पद पर पदस्थहै | श्री हेमंत साहू ने विषम परिस्थिति में स्वाध्याय से इस कठिन परीक्षा कोउत्तीर्ण किया है, एवं कृषक फैमिली से आते है | उनकी इस प्रतिभा को महाविद्यालय औरविभाग के द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही हेमंत ने अपनी इस यात्रा वृतांत कोएम.एस.सी भौतिकशास्त्र के विद्यार्थियों के साथ साझा किया साथ ही किन कठिनाइयों सेगुजरकर इस मुकाम को हासिल किया है , इस पर विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा सेसंबंधित प्रश्न किया गया ,जिसका समाधान हेमंत के द्वारा किया गया एवं श्री हेमंतसाहू ने इसका क्रेडिट विभाग के सभी प्राध्यापको को दिया |