समाज कार्य विभाग द्वारा प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के निर्देशन एवं प्रो.विजय मानिकपुरी के मार्ग दर्शन मे एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन सुकुल दैहान मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॅा ए.के त्रिपाठी; अधिष्ठाता छात्रा कल्याण कामधेनु वि.वि. दुर्ग डाॅ. मिथलेश चैधरी ; मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम. ओ. श्री प्रफुल्ल ठाकुर, ए. एस. पी. अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री राजेश खाण्डेकर ; अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, व्याख्याता श्री वी. के. झा स्टेट हाई स्कूल आदि श्री कृश्णा खरे ,नंदेष्वर श्रीवास्तव डारेक्टर बाला जी; आई.टी. आई. रहे सर्वप्रथम माॅं सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ कार्य क्रम का शुभांरभ किया।

ग्रामीण महिलाओं एवं समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियांे द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे नारी शक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा-मुक्ति, स्वच्छता, जल बचाव आदि नारे के साथ पुरे वार्ड मंे भ्रमण किया गया । रैली समापन के बाद मंचीय कार्यक्रम से शुभांरम हुआ।

प्रो. विजय मानिकपुरी ने ग्रामीण शिविर आयोजन के उददेश्य को विस्तार पूर्वक रखते हुए बताया कि आज पूरे समाज मे जनजागरूकता के लिए छात्रों को आगे आ कर कार्य करने की आवश्यकता है क्योकि युवाओं के इस प्रदेश मे परिवर्तन विद्यार्थियों द्वारा ही सम्भव है और इस लिये समाज कार्य द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण, रक्तदान, सिकलसेल परिक्षण, दंत परिक्षण, ने़त्रा परिक्षण, हिमोग्लोबिन परिक्षण सहित निःशुल्क उपचार पश्चात दवाईयों का वितरण किया गया इसमे बल्ड टेस्ट एवं सामान्य परिक्षण सर्दी,खॅासी,बुखार,हाथ पैर दर्द जैसे समस्या के लिये 236 व्यक्तियों को दवाई वितरित किया गया । शिविर मे 25 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया जिसमे एम.एस.डब्लु. के छात्रा सुनिल मिश्रा, प्रवीण साहू, अनुराग खलखो, भावना राजपुत, संजु रजक, बालमुकुन्द वर्मा, छत्रापाल लिल्हारे ने भी रक्तदान किया तथा अलग -अलग परिक्षणों मे लगभग 480 लोगो ने शिविर से लाभ उठाया तथा सभी अतिथियों का स्वागत् भाषण एवं शिविर आयोजन के महत्व को बताया।

प्रफूल्ल ठाकूर ए.एस.पी. ने कहा कि सदैव हमंे सतर्क रहना चाहिये किसी प्रकार के प्रलोभन एवं अफवाह मे नहीं आना चाहिए समस्या या शंका होने पर सम्बधित अधिकारी से सलाह लेना चाहिए । डाॅ मिथलेश चैधरी सी.एम.ओ. ने बताया कि हमारे साथियांे के द्वारा स्वास्थ्य शिविर मे सहयोग दिया जा रहा है समाज कार्य विभाग द्वारा अच्छी पहल है एवं जो रक्त दान किये है उन्हें धन्यवाद दिया गया । श्री.वी.के.झा ने कहा कि हमें अपने सामाजिक जीवन मंे समाज के साथ सामजस्य को बनने बडी मुश्किल होती है जिसे दुर करंे । श्री राजेश खाण्डेकर ने बताया कि सुचना के अधिकार के साथ कानुन की जानकारी आवश्यक है और सतर्क भी रहे । डाॅ ए.के.त्रिपाठी द्वारा अपने उदबोधन मे कहा कि आधुनिक समय व्यस्त समय है और इस समय महिलाआंे की भूमिका महत्वपूर्ण है क्येंाकि व्यवस्था को बनने मे मुख्य भूमिका इनकी होती है और विकास मे योगदान हमेशा रही है आज भी सुकुल दैहान मे इसका रूप दिखाई दे रहा है समाज कार्य के विद्यार्थियों को शुभकामनाये भी दिया गया ।

ग्रामीण शिविर मे रक्तदान, रक्त परिक्षण,नेत्रा परिक्षण, दंत परिक्षण एवं सामान्य व स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसका भरपूर लाभ उठाया गया । इसी के साथ समाज कार्य विभाग के छात्रा व छात्रों द्वारा बच्चांे और महिलाओं को खेल खिलाया गया और पुरस्कृत किये विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढाओ एवं नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया एवं सभी को प्रशस्ति पत्रा एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन मे प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा सबका आभार किया गया एवं सब को बधाई तथा शुभकामना व्यक्त किये ।

कार्यक्रम मे डाॅ.ए.के.त्रिपाठी,डाॅ.मिथलेश चैधरी, श्री प्रफुल्ल ठाकूर, श्री राजेश खाण्डेकर , व्ही. के. झा डाॅ. नंदेश्वर श्रीवास्तव श्री दिवान, दिलिप साहू, सरपंच सरस्वती चंद्रवंशी, उपसरपंच कृष्णा खरे, नरेन्द्र देवांगन पंचगण गीता, सरिता खरे, सावित्राी खरे, नरेन्द्र देवांगन सतीश साहू विसनी साहू,श्री मति एस. आर. पाल,शास. चिकित्सालय डाॅ.बी.एल. तुलावी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,डाॅ विकास अग्रवाल नेत्रा उदयाचल डाॅ.पीयुष खण्डेलवाल शुभ डेन्टल डा. श्रीमति अमृता जैन, श्री जगदीश सोनी ब्लड काउंसलर प्रो.विजय मानिकपुरी प्रेा. आकृति देवांगन एवं छात्रा-छात्राओं मे प्रवीण साहू,, नंद कुमार, संज्जू, ्ररूखमणी, आशीष छत्रापाल लिल्हारे सुनील मिश्रा, पारूल, मीरा, भावना, करूणा, चंद्रप्रभा, सतीश, धर्मेंद्र, प्रतीक्षा, अनुराग खलखो, बालमुकुंद, खुलासदास, वंदना सिंह, मनीषा, शैफाली तिवारी, केशरी, रोशन, दुर्गेश मुकेश्वर, लुकेश्वरी, प्रगति, ज्योति, रत्ना, ममता, प्रिया, कांति, वर्षा, रश्मि आदि छात्रा उपस्थित हुए।